pc: amarujala

यदि आप Gmail इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही, Gmail में एक नया AI फीचर लॉन्च होने वाला है, जिससे आप वॉयस कमांड के जरिए ईमेल को ड्राफ्ट कर सकेंगे।


आपको याद दिला दें कि पिछले साल ही गूगल ने 'Help me Write' नामक एक फीचर को I/O 2023 में लॉन्च किया था, जिससे आप सेकंडों में मेल ड्राफ्ट तैयार कर सकते हैं, जो गूगल के एडवांस्ड मशीन लर्निंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है।

pc: amarujala

गूगल ने नए फीचर के बारे में अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया है कि आपको सिर्फ एक प्रॉम्प्ट देना होगा, और उसके बाद ड्राफ्ट मेल तैयार हो जाएगा, जिसे आप फिर अपनी सुविधा के हिसाब से एडिट करके किसी को भेज सकते हैं।

एंड्रॉयड पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स जल्द ही वॉयस कमांड देकर जीमेल लिख सकेंगे। कहा जा रहा है कि नया फीचर पहले मोबाइल यूजर्स के लिए आएगा।

इस नए फीचर का पहले मोबाइल यूजर्स के लिए लॉन्च किया जाएगा। नए अपडेट के बाद, Gmail एप में कंपोज मेल की जगह एक बड़ा-सा माइक का बटन दिखेगा, जिसपर टैप करके आप ईमेल को ड्राफ्ट कर सकेंगे। यह नई फीचर को पिछले साल अक्टूबर में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था।

Follow our Whatsapp Channel for latest News​​​​​

Related News