वैसे तो ज्यातर लोग वीडियो कॉल के लिए whatsapp Call ज्यादा करते है लेकिन इन दिनों लोग Google के Google Duo पर वीडियो करना ज्यादा पसंद कर रहे है, वैसे आपको बता दे Google Duo वीडियो व वॉयस कॉल मैसेज के लिए नया 'कैप्शन' फीचर पेश किया है। लेकिन, ध्यान रहे यह फीचर केवल रिकॉर्डिंड वीडियो और वॉयस मैसेज पर ही काम करता है न कि लाइव वीडियो कॉल पर। जब भी आप किसी की वीडियो या फिर वॉयस मैसेज प्ले करेंगे, तो आपको स्क्रीन के निचले हिस्से व ‘Call' बटन के ठीक ऊपर कैप्शन नज़र आएगा।

इस फीचर का उद्देश्य है कि आप शोरगुल वाली जगह पर भी अपने प्रियजनों के संदेशों को आसानी से प्राप्त कर सकें। शोरगुल में वॉयस मैसेज व रिकॉर्डिड वीडियो की आवाज़ सुन पाना मुश्किल हो जाता है, तो ऐसे में आप कैप्शन पढ़कर यह जान सकते हैं कि वीडियो व वॉयस मैसेज में क्या संदेश भेजा गया है।

Google ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए इस नए फीचर का ऐलान किया। यही नहीं, कैप्शन फीचर किस तरह काम करता है यह यूज़र्स को समझाने के लिए कंपनी ने एक डेमो वीडियो भी अपने पोस्ट में साझा की है। आप वह से विडिओ देख सकते है।

Related News