इंटरनेट डेस्क। हमारे टेक चैनल पर आपका स्वागत हैं। टेक दुनिया की लेटेस्ट ख़बरों के साथ टेक्नोलॉजी की बेहतरीन ख़बरों को पढ़ने के लिए चैनल को फॉलो जरूर करें।

पिछले काफी समय से माइक्रोमैक्स का सब-ब्रांड यू टेलीवेंचर्स टेक बाजार से गायब हैं। लेकिन अब इस ब्रांड के स्मार्टफोन को पसंद करने वाले यूज़र्स के लिए अच्छी खबर हैं। बता दे जल्द ही यू टेलीवेंचर्स एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रहा हैं। कंपनी के ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया गया हैं, जिससे जानकारी मिलती हैं कि, टेलीवेंचर्स ब्रांड का नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

यू टेलीवेंचर्स माइक्रोमैक्स का एक ऑनलाइन ब्रांड हैं। इस ब्रांड का आखिरी फोन यू यूरेका 2 था, जिसे बीते साल सितंबर में लॉन्च किया गया था। 'यू' के ट्विटर अकाउंट से किया गया ट्वीट नए स्मार्टफोन की ओर इशारा करता हैं। क्रिप्टिक टीज़र में Face off नज़र आ रहा है। टीजर से अंदाज लगाया जा सकता हैं कि, नया स्मार्टफोन Yu Ace के नाम से जाना जाएगा। हालांकि अभी तक कंपनी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी हैं।

बता दे, यू टेलीवेंचर्स को 2014 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद इस ब्रांड का पहला फोन दिसंबर 2014 में यू यूरेका लाया गया। इसके बाद 2017 में सितंबर महीने में यू यूरेका 2 को 11,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यू यूरेका स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया हैं। इसके अलावा फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और माइक्रोएसडी सपोर्ट भी मौजूद हैं।

पाठकों अगर आपको हमारे चैनल की ये जानकारी पसंद आई तो स्टोरी को अपने मित्रों के साथ शेयर करे और अपनी राय कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करें।

Related News