खुशखबरी: पेटीएम ऐप पर देख सकेंगे अब लाइव टीवी और क्रिकेट अपडेट
इंटरनेट डेस्क। ई-कॉमर्स पेमेंट और डिजिटल वॉलेट स्टार्टअप पेटीएम ने इनबॉक्स के लिए कुछ नए फीचर को पेश किया हैं। पेटीएम द्वारा पेश किये गए इन नए फीचर्स में लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, डेली न्यूज़, क्रिकेट अपडेट्स, एंटरटेनमेंट वीडियोज़ और गेम्स शामिल हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दे पेटीएम के ये सभी फीचर आईओएस में पहले से दिए जा रहे हैं, लेकिन अब इन्हें जल्द से जल्द एंड्राइड पर भी उपलब्ध कराया जाएगा।
बता दे कंपनी की इंस्टेंट मैसेजिंग सेवा 'पेटीएम इनबॉक्स' एक यूज़र को दूसरे यूज़र के साथ संवाद करने में मदद करती हैं। अगर आप पेटीएम इनबॉक्स टैब अपने एप पर देखना चाहते हैं तो बता दे, यह आपको एप के राइट साइड में नीचे की तरफ देखने को मिलेगा।
अब जब आप इस आइकॉन पर क्लिक करके जाएंगे तो इसमें आपको तीन नए अपडेट न्यूज़, टीवी, गेम्स और चैट दिखाई देंगे।
पेटीएम यूज़र्स न्यूज़ टैब में न्यूज़ स्टोरी पढ़ सकेंगे। वही बात करे टीवी टैब की टी इसमें पेटीएम यूज़र्स को नॉलेज, म्यूज़िक, एजुकेशन आदि का आनंद प्राप्त होगा। इसके अलावा तीसरा नया टैब गेम्स का होगा जिसमें ट्रिविया और क्विज़ गेम शामिल होंगे।
इन गेम्स में एंग्री बर्ड्स नॉकऑफ के साथ कुल 10 गेम्स शामिल होंगे। एंड्राइड यूज़र इनकी परख के लिए आईओएस पर जाकर जांच कर सकते हैं।
अब बात पेटीएम के चैट विकल्प की, जो उसमें पहले से ही मौजूद हैं। हाल ही में पेटीएम ने नए होम डिज़ाइन की घोषणा की थी, जिसमें होम प्रोफाइल और पासबुक सेक्शन में बदलाव किये गए थे। यह नया अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस दोनों में दिया जा चुका हैं।