Xiaomi और Amazon इंडिया की साझेदारी में एक बार फिर 'मी डेज' सेल का आयोजन किया गया है। सेल की शुरुआत आज यानी 19 नवंबर से हुई है और ये 25 नवंबर तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान आप सस्ते में अपने लिए बेस्ट फ़ोन खरीद सकते है, सेल की ही तरह इस बार भी ग्राहक HDFC डेबिट कार्ड्स के साथ 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट का लाभ ले सकेंगे, इसके अलावा ई-कॉमर्स पोर्टल पर ग्राहक एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ ले सकेंगे।

Xiaomi के सब ब्रांड Poco के POCO F1 स्मार्टफोन की बिक्री सेल में 15,999 रुपये में हो रही है। ये कीमत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की है. वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की बिक्री 18,999 रुपये में हो रही है।

Xiaomi Mi A3 की बात करें तो सेल के दौरान इस एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन को ग्राहक 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। इसका बेस मॉडल 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. वहीं सेल में इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की बिक्री 15,999 रुपये में हो रही है।

Redmi Y3 की बात करें तो मी डेज सेल के दौरान ये स्मार्टफोन 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध है। ये कीमत 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसका 32MP सेल्फी कैमरा है।


Related News