कोरोना वायरस के कारण तमाम शहरों में लॉकडाउन हो गया है जिसके बाद अधिकतर लोग अपने घरों से ही काम कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें इंटरनेट की जरूरत हो रही है। लोगों की इस जरूरत को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो ने यूजर्स के लिए बड़ा एलान किया है। इस ऐलान को सुनते ही यूजर्स ख़ुशी से झूम उठे है।


रिलायंस जियो ने #CoronaHaaregaIndiaJeetega अभियान चलाया है जिसके तहत लोगों को बिना शुल्क को लोगों को इंटरनेट की बेसिक सुविधाएं दी रही है। कोरानाहारेगाइंडियाजीतेगा अभियान के तहत रिलायंस जियो अपने ग्राहकों फ्री में 10एमबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट देने का एलान किया है।


खास बात यह है कि 10एमबीपीएस तक की स्पीड के लिए कंपनी किसी तरह का कोई शुल्क नहीं ले रही है, लेकिन यह सेवा सिर्फ उन्हीं इलाकों में मिलेगी जहां पर जियो फाइबर पहले से मौजूद है। वैसे तो जियो फ्री में 10एमबीपीएस स्पीड तक की इंटरनेट सेवा फ्री में दे रही है, लेकिन राउटर के लिए आपको पैसे देने होंगे।

Related News