आईफोन X को देते हैं टक्कर, ऐसे हैं दुनिया के ये 5 सबसे महंगे मोबाइल फोन
भारत में स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ रहा हैं। देश में हर प्रकार का ग्राहक हैं, कोई कम कीमत में तो कोई ज्यादा कीमत में अपने बजट के हिसाब से स्मार्टफोन खरीदना चाहता हैं। इस वक्त देश में सबसे महंगे फोन की लिस्ट में आईफोन एक्स का नाम सबसे ऊपर आता हैं। ऐसे में आज हम आपको 5 ऐसे महंगे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत आपकी उम्मीद से भी ज्यादा हैं।
तस्वीर 1
इस महंगे स्मार्टफोन को डायमंड क्रिप्टो नाम की कंपनी ने बनाया हैं। यह फोन हाई सिक्योरिटी वाला फोन हैं, जो हमेशा चर्चा का विषय रहा हैं। इस फोन की कीमत लगभग 9 करोड़ थी।
तस्वीर 2
2 करोड़ रूपये की कीमत वाले इस फोन को वीआईपीएन ब्लैक डायमंड नाम दिया गया था। इसमें असली डायमंड लगाया गया था, जिसकी वजह से इसे काफी लोकप्रियता मिली।
तस्वीर 3
इस फोन का नाम हैं सवेली शैंपेन। इसमें 395 व्हाइट डायमंड्स और 18 कैरेट रोज गोल्ड शेल का इस्तेमाल किया गया हैं। इस फोन की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। यह फोन एंड्रॉयड वर्जन में भी उपलब्ध है।
तस्वीर 4
इसका नाम हैं टोनिनो लैंबोर्गिनी अल्फा वन। ये लग्जरी स्मार्ट फोन अपने इटैलियन ब्लैक चमड़े के कवर के साथ आता हैं। इसमें स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया हैं। वही फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। इसकी कीमत 1 लाख 60 हजार रुपये है।
तस्वीर 5
1 लाख 70 हजार रुपये की कीमत ने हुवावे का पोर्शी मैटे 10 ब्लैक डायमंड रंग में मिलता है। इस फोन में 512 जीबी स्टोरेज मिलती है।