स्मार्टफोन की बात करे तो आए दिन एक से बढ़कर एक फ़ोन लांच होते है,लेकिन आज हम आपको चीन की दिग्गज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ओप्पो भारत में अपनी आगामी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। यह कंपनी अब रैनो सीरीज को आगे बढ़ाते हुए "ओप्पो रेनो 3 और ओप्पो रेनो 3 प्रो" लॉन्च करेगी। यह स्मार्टफोन मार्च के महीने में लांच की जा सकती है। इस सीरीज में आपको दो नए स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे। जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आएगी।

इस स्मार्टफोन में आपको 6.5 इंच की अमोलेड डिस्पले देखने को मिलेगी। ओप्पो रेनो 3 प्रो में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 64-मेगापिक्सल का मेन कैमरा सेंसर होगा और यह 20x ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प होगा। इसमें 30 वॉट VOOC फ्लैश चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी होगी।


ओप्पो के वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया आर एंड डी हेड तसलीम आरिफ ने ट्वीट के जरिए हाल ही में खुलासा किया था कि Reno 3 Pro में 4G सपोर्ट होगा। इसका मतलब है कि फोन में चीन में लॉन्च हुए 5G वेरिएंट के मुकाबले कुछ बदलाव होंगे। अमेज़न और फ्लिपकार्ट इस फोन की माइक्रोसाइट बना चुके हैं। ओप्पो रेनो 3 प्रो भारत में 2 मार्च को लॉन्च होगा।

Related News