फॉक्सकॉन के चेयरमैन ने कहा भारत में बड़े स्तर पर लेटेस्ट iPhones का प्रोडक्शन होगा शुरू
भारत में इसी वर्ष बड़े पैमाने पर APPLE iPHONE का प्रोडक्शन शुरू हो जायेगा | दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी के चेयरमैन टेरी गो ने कहा है कि इस साल भारत में बड़े पैमाने पर आईफोन का उत्पादन शुरू किया जाएगा। भारत के बेंग्लुरू में Apple के कुछ पुराने मॉडल्स का पिछले कई वर्षों से उत्पादन किया जाता है अब कंपनी नए व लेटेस्ट मॉडल्स भी भारत में बनाना स्टार्ट करेगी |
रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सकॉन भारत में लेटेस्ट iPhones के ट्रायल प्रोडक्शन करने के लिए तैयार है। फॉक्सकॉन सबसे ज्यादा एपल के हैंडसेड असेंबल करता है। उसका फोकस काफी समय से चीन में आईफोन बनाने पर रहा है। गो के अनुसार कंपनी अपने व्यापार का भारत में विस्तार करना चाहती है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमंत्रण भेजा | भारत में iphone के महंगा होने की वजह से APPLE की बिक्री दर कम है| स्थानीय तौर पर प्रोडक्शन से 20% इम्पोर्ट ड्यूटी नही लगेगी व क़ीमत कम होगी|
भारत में स्मार्टफोन का बाजार तेजी से बढ़ रहा है, 2018 में भारत में लगभग 17 लाख के करीब iPHONE बेचे जाने का अनुमान है|
Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक फॉक्सकॉन ने लेटेस्ट आईफोन का प्रोडक्शन ट्रायल शुरू करने की तैयारी कर ली है। APPLE ने अन्य कंपनियों जैसे Huawei और Xiaomi के हाथों अपनी हिस्सेदारी खो दी है,ज्यादा कीमत और लोकल मैन्यूफैक्चरिंग इसका कारण है| गोउ ने कहा है कि आने वाले समय में भारत में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में एक अहम रोल अदा करेंगे। फॉक्सकॉन की भारत में दो असेंबली साइट्स हैं एक आंध्र प्रदेश में है तो दूसरी तमिलनाडू में। इस प्रोजेक्ट की लागात शुरआत में 300 मिलियन डॉलर है।