आज कल हम सभी Facebook जरूर यूज करते है। Facebook पर फोटो - स्टोरी डालना तो हम सबको बहुत पसंद है। आपके दोस्तों के साथ चिल आउट रकते हर फोटो अपलोड करने पर वो मजा और भी डबल हो जाता है। जब आपके दूसरे दोस्त उन्हें देखकर कमेंट करते है।
लेकिन इसके साथ ही कई बार हमे यह डर भी सताता हैं कि कहीं हमारा अकाउंट हैक ना हो जाए। कहीं हमारी फोटोज लीक ना हो जाए, इसका डर हमे हमेशा बना रहता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने अकाउंट को सिक्योर बनाए। आज हम आपको यही जानकारी आपको दे रहें हैं जिससे आप अपने Facebook अकाउंट को सिक्योर बना सकते हैं........

ऐसे बनाए अपने अकाउंट को सिक्योर -
अगर आप अपने अकाउंट को सिक्योर बनाना चाहते है, तो आप अपने Facebook अकाउंट की सिक्योरिटी Two - factor authentication को एक्टिवेट कर
बढ़ा सकते है। इस फीचर को एक्टिवेट कर हैकर्स से अपने अकाउंट को प्रोटेक्ट कर सकते है। इससे हैकर्स से अपने अकाउंट को हैक नहीं कर सकते है।

Two - factor authentication को ऐसे करें Activate -
- अपने फेसबुक अकाउंट को लॉग - इन करके सिक्योरिटी और लॉग-इन का विकल्प पर जाएं।
- अब अपने चेंज पासवर्ड और लॉग-इन ऑप्शन के पास ही निचे कि ओर Two-factor authentication के ऑप्शन को क्लिक करें।
- उस पर क्लिक करने पर आपको Text Messaging and Authentication App के ऑप्शन मिलेंगे , उन पर जाएं।
- Text Messaging के ऑप्शन को क्लिक करने पर अपना मोबाइल नंबर डालें।
- अब आपके पास एक कोड आया होगा, वो कोड डालने के साथ ही Two - factor authentication आपके Facebook अकाउंट पर Activate हो जाएगा।

Related News