इंनटरनेट डेस्क। जियो के बाद अब पतंजलि ने टेलीकॉम सेक्टर में आने के बाद ग्राहकों को एक उम्मीद और जगाई हैं। पिछले महीने ही योगगुरु बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि ने टेलिकॉम सेक्टर में आने की घोषणा की थी।

पतंजलि ने सरकारी कंपनी बीएसएनएल के साथ हाथ मिलाया हैं और मिलकर एक स्वदेशी सिम कार्ड लॉन्च कर चुकी हैं। फिलहाल ये सिम कार्ड पतंजलि कर्मचारियों के लिए ही हैं, लेकिन कंपनी ने महीनेभर बाद इसे सभी के लिए लाने की बात कही थी।

तकरीबन 20 जुलाई को बीएसएनएल के साथ मिलकर पतंजलि ने 'स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड' लॉन्च किया था, जिसके साथ कई बेहतरीन लॉन्च ऑफर्स की घोषणा की थी। पतंजलि की तरफ से बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा बताया, इस सिम कार्ड को खरीदने पर ग्राहकों को 144 रुपये का रीचार्ज कराना होगा, जिसमें उन्हें 2जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा 100 एसएमएस भी फ्री उपलब्ध कराये जाएंगे।

बता दे पतंजलि घोषणा के मुताबिक स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड यूज़र्स को 2.5 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। बाबा रामदेव ने पतंजलि के इस प्रयास को देश की सेवा से जोड़कर कहा कि, बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है और पतंजलि और बीएसएनएल का लक्ष्य देश की सेवा करना है। उम्मीद के मुताबिक जल्द ही पतंजलि सिम देशभर के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी।

Related News