हम सभी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म या फिर नेट बैंकिंग पासवर्ड के लिए किसी न किसी पासवर्ड को चुनते हैं। लेकिन ये पासवर्ड हमेशा स्ट्रांग होना चाहिए और आपको कॉमन पासवर्ड का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। वरना आपका अकॉउंट आसानी से हैक हो सकता है।

पिछले साल करीब 5 मिलियन यानि की 50 लाख से ज्यादा पासवर्ड लीक हुए हैं, जिनमें से 50 कॉमन पासवर्ड हैकर्स द्वारा शेयर किए गए हैं। आइए, जानते हैं इन 50 कॉमन पासवर्ड्स के बारे में।

ये हैं कॉमन पासवर्ड

123456, 123456789, qwerty, Password, 1234567, 12345678, 12345, iloveyou, 111111, 123123, abc123, qwerty123, 1q2w3e4r, admin, qwertyuiop, 654321, 555555, lovely, 7777777, welcome, 888888, princess, 1qaz2wsx, 333333, michael, sunshine, liverpool, 777777, 1q2w3e4r5t, donald, freedom, football, charlie, letmein,aa123456, 987654321, zxcvbnm, passw0rd, bailey, nothing, shadow, 121212, biteme, ginger

ये सबसे कॉमन पासवर्ड है, जिसे यूजर्स अकाउंट बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। ये पासवर्ड सबसे अधिक इसलिए रखे जाते हैं क्योकिं इन्हे याद रखना बेहद ही आसान होता है। हैकर्स इन की-बोर्ड के कॉमन कॉम्बीनेशन के बारे में जानते हैं और आसानी से यूजर्स के अकाउंट में सेंधमारी कर लेते हैं। इसलिए अगर आपके पासवर्ड भी इनमे से कोई है तो आपको इन्हे तुरंत बदल लेना चाहिए वरना भविष्य में आपको लेने के देने पड़ सकते हैं।

Related News