क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार हुआ खत्म, आ गए ये सब से दमदार गेम्स, एक बार जरूर खेलें
लड़कों को क्रिकेट खेलना काफी पसंद होता है। लेकिन आज की व्यस्त दिनचर्या में किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि आउटडोर क्रिकेट खेला जाए।
ऐसे में आप अपने फोन में कुछ क्रिकेट गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं जिन्हे खेलने में आपको शानदार मजा आएगा और आप अपने फोन में ही क्रिकेट का आनंद ले पाएंगे। तो आइए जानते हैं इन गेम्स के बारे में।
रियल क्रिकेट 16
यह क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छा गेम है। इस गेम का सब से खास फीचर यह है कि क्रिकेट के ऐतिहासिक क्षणों के समय खुद के वहां मौजूद होने का ऑप्शन भी मिलता है। ये एंड्राइड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध एक गेम है। यदि आपको क्रिकेट खेलना ठीक से नहीं आता है तो आप इस गेम से शुरुआत कर सकते हैं। ये गेम वाकई काफी बढ़िया है।
वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 2
ये गेम भजि क्रिकेट के दीवानों के लिए बढ़िया है। इस गेम में आपको एक से बढ़ कर एक शानदार फीचर मिलेंगे। जैसे कि डॉट बॉल और विकेट के साथ गेंदबाज के कॉन्फिडेंस मीटर में बढ़ोतरी, जबरदस्त एनिमेशन, प्लेयर एट्रीब्यूट सिस्टम आदि। यह भी एंड्राइड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है।
क्रिकेट रॉकस्टार
ये एक मजेदार क्रिकेट थीम आधारित गेम है। प्लेयर के रूप में खेलने पर आपको काफी बड़ा स्कोर बनाना होगा जिस से आपको ज्यादा पॉइंट्स मिलेंगे। इसके अलावा अधिकतर थीम गेम की तरह आपको एक तरह और कलर की बॉल को कनेक्ट करना होगा। कनेक्टेड बॉल्स की चेन जितनी लंबी होगी आप उतने ही रन बना पाएंगे। ये एंड्राइड यूजर्स के लिए सही गेम है।