Vivo Y83 Pro की कीमत में हुई भारी कटौती, ये है नई कीमत
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Y83 Pro की कीमत में कटौती कर दी है। यह स्मार्टफोन इस साल अगस्त में 15,990 रूपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब कम्पनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में एक हजार रूपये की कटौती की है। कीमत में कटौती के बाद यह स्मार्टफोन जहां फ्लिपकार्ट पर 14,990 रूपये की कीमत पर मिल रहा है वहीं अमेज़न पर अभी भी यह स्मार्टफोन 15,990 रूपये की कीमत पर उपलब्ध है।
बता दें कि Vivo Y83 Pro स्मार्टफोन मई में लॉन्च किये गए Vivo Y83 स्मार्टफोन का अपग्रेडेड वर्जन है। इन दोनों स्मार्टफोन का मुख्य अंतर ये है कि Y83 में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जबकि Y83 Pro स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, नेबुला पर्पल और गोल्ड कलर में उपलब्ध है।
अगर Vivo Y83 Pro के स्पेफिकेशन्स की बार करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 19:9 एस्पेक्ट रेशियो और 720x1520 पिक्सल रेसोलुशन वाली 6.22 इंच की एचडी+ फुलव्यू 2.0 डिस्प्ले मिलती है। यह 2 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलीओ पी 22 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन में आपको 13+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा कम्पनी के फनटच 4.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 3,260mAh की बैटरी दी गई है।