कोरोना से जुड़े एक के बाद एक एक नए खुलासे होते रहते हैं। इस वायरस पर सभी देशों के वैज्ञानिक रिसर्च करते रहते हैं। वहीं अब अमेरिका ने इस से जुड़ी एक नई चेतावनी दी है। अमेरिअ के संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउची ने कहा है कि इस वायरस पर काबू पाना लगभग नामुमकिन लग रहा है।

इस बात का सीधा अर्थ ये है कि अगले साल फिर से फ़्लु सीजन में ये अपने पैर पसार सकता है। अमेरिका इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए हरसम्भव कोशिश कर रहा है और वेक्सीन और ट्रीटमेंट पर भी ट्रायल किए जा रहे हैं।

फाउची ने आगे कहा कि अगर कोरोना फिर से उभरता है तो हमारे पास तब कम से कम इसे रोकने के उपाय तो होंगे। इसका वैक्सीन बनाने में 12 से 18 महीने का समय लग सकता है।

उन्होंने आगे कहा कि जो देश अभी भी लॉकडाउन और अपने राज्य के लोगों को घरों में रहने के आदेश नहीं दे रहे हैं वो देश को खतरे में डाल रहे हैं। अमेरिका में अब तक कोरोना 3 लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले और 9000 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

Related News