भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कोरोना संक्रमण की महामारी के वैश्विक संकट से देश की जनता की लड़ाई के इस समय कांग्रेस पार्टी द्वारा मामले पर भी निकृष्ट राजनीति की कड़ी आलोचना की है। अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना वायरस पर जीत की लड़ाई में समग्र भारत के एकजुट प्रयासों की न केवल देश, बल्कि पूरी दुनिया में सराहना हो रही है। इसके उलट कांग्रेस पार्टी देशवासियों की लड़ाई को कमजोर करने में लगी हुई है।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना को हराने के लिए हरसंभव कदम उठाये हैं और उनकी इस मुहिम में देश भर के डॉक्टर्स, नर्स, पारामेडिकल स्टाफ और प्रशासन के साथ-साथ जन-प्रतिनिधि और 130 करोड़ जनता एक साथ है। उन्होंने कहा कि मुश्किल की इस घड़ी में हमें एकजुट होकर इस कोरोना वायरस का मुकाबला करना चाहिए, राजनीति नहीं।

उन्होंने कहा कि इस विषम परिस्थितियों में भी कांग्रेस निकृष्ट राजनीति करने से बाज नहीं आ रही। शाह ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर विश्व की तमाम महाशक्तियां कोरोना को हराने और इसे खत्म करने के लिए भारत और पीएम मोदी की ओर आशा भरी नजरों से देख रही है। लेकिन कांग्रेस घटिया राजनीति करने से बाज नहीं आ रही।

Related News