जल्द आएगा फोल्डेबल स्मार्टफोन, इस कंपनी ने जारी की पहली तस्वीर
इंटरनेट डेस्क। सैमसंग एक ऐसे स्मार्टफोन पर काम कर रही हैं जिसे फोल्ड किया जाना संभव होगा। जी हाँ, इस प्रकार की ख़बरें काफी समय से प्राप्त हो रही हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को लेकर पुख्ता किया हैं कि, इसे साल 2018 में लाया जाएगा।
कंपनी की तरफ से एक तस्वीर जारी की गई हैं, जिसमें Project V नाम लिखा दिखाई दे रहा हैं। इस तस्वीर में फोल्डेबल स्मार्टफोन का प्रोटेटाइप देखा जा सकता हैं।
टिप्सटर द्वारा लीक की गई इस तस्वीर को फिलहाल साइट से हटा दिया गया हैं। तस्वीर में जो स्मार्टफोन दिखाई दिया वाज एकदम ज़ेडटीई एक्सन एम जैसा लग रहा था। बता दे ज़ेडटीई एक्सन एम डुअल स्क्रीन डिज़ाइन के साथ उपलब्ध हैं।
इसके अलावा तस्वीर में देखे गए हैंडसेट की डिज़ाइन को काफी हद तक गैलेक्सी एस6 और गैलेक्सी नोट 5 जैसा कहा जा सकता है।
सैमसंग अपने इस फोल्डेबल फोन के फीचर्स और कुछ हद तक डिज़ाइन को एक्सन एम की तरह देखा जा सकता हैं। कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को फ्लेक्सिबल डिस्प्ले के साथ लाने का दावा किया हैं। क्लेमशेल डिज़ाइन वाले इस स्मार्टफोन को फोल्डेबल फोन कहा जा रहा हैं।
इस स्मार्टफोन में दो डिस्प्लै दिए जाएंगे, जिसे प्रोजेक्ट वी और SM-G929F मॉडल नंबर के साथ देखा गया है।
बता दे अभी तक सैमसंग के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन के लांच और कीमत को लेकर अभी तक कोई खुळासा नहीं हुआ। हैं। लेकिन कुछ रिपोर्ट को सही माने तो इस फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत करीब 1,25,000 रुपये तक हो सकती हैं।