इंटरनेट डेस्क। चीनी कंपनी हुवेई ने अपनी पी 20 सीरीज को लेकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया हैं। दरअसल एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया हैं कि, हुवेई ने अपनी पी 20 सीरीज़ के करीब 60 लाख यूनिट दुनियाभर में बेच दिए हैं। बता दे अभी तक कंपनी की पी 20 सीरीज में 'हुवेई पी 20 लाइट', 'हुवेई पी 20' और 'हुवेई पी 20 प्रो' स्मार्टफोन शामिल हैं। हुवेई के मुताबिक उसने पिछले साल पी10 सीरीज़ से 81 फीसदी बढ़त के साथ नई पी20 सीरीज़ को बेचा है।

बता दे चीनी कंपनी ने पी 20 सीरीज के दो स्मार्टफोन पी 20 प्रो और पी 20 लाइट को इसी साल अप्रैल में भारत में लॉन्च किया था। फुल-व्यू डिस्प्ले और एआई-पावर्ड कैमरा फीचर के साथ लॉन्च किये इन स्मार्टफोन में पी 20 लाइट की कीमत 19,999 रुपये हैं। वही पी 20 प्रो स्मार्टफोन को खरीदने के लिए ग्राहकों को 64,999 रुपये खर्च करने होते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया से खरीदा जा सकता हैं।

हुवेई पी 20 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

डुअल सिम स्मार्टफोन। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.1 पर संचालित। गूगल एआरकोर सपोर्ट और कस्टमाइज़ गूगल असिस्टेंट। ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट। 6 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी। 460 डिग्री फेस अनलॉक फीचर जिससे 0.6 सेकेंड में हैंडसेट को अनलॉक करने का दावा। फ्रंट पैनल पर आईफोन X जैसा नॉच।

6.1 इंच का फुल-एचडी+ ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले। 4000 एमएएच की बैटरी पॉवर। हुवावे सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपोर्ट बैटरी। बैक में ट्रिपल कैमरे, जिनमें सबसे ऊपर 8 मेगापिक्सल का सेंसर हैं जो 3X ऑप्टिकल ज़ूम वाला लाइका टेलीफोटो लेंस हैं। दूसरा 40 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर। तीसरा 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल।

हुवेई पी 20 लाइट स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित ईएमयूआई 8.0 पर संचालित। 5.84 इंच का फुल-एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले। किरिन 659 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी। 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट। डुअल रियर कैमरा सेटअप। एफ/2.2 अपर्चर से लैस 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल। फ्रंट पैनल पर 24 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा। 3,000 एमएएच की बैटरी।

Related News