अगर आप भी अपने व्हाट्सएप का नंबर बदलना चाहते है और यह भी चाहते है की आपकी पुरानी चैट डिलीट नहीं हो तो आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान से टिप्स के बारे में बताने जा रहे है तो चलिए जानते है |


आप सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Whatsapp ओपन करे इसके बाद राइट साइड में बने 3 डॉट पर क्लिक करे इसके बाद इसमें Settings को ओपन करे अब यहां पर Account पर क्लिक करे इसेक बाद आपको Number Change का ऑप्शन मिलेगा|

अब आप Next बटन पर क्लीक करे इसके बाद आपको यहां अपना पुराना फ़ोन नंबर और नया फ़ोन नंबर डालने को खा जायेगा इसके बाद आप Next करे अब आपके यह पूछा जायेगा की क्या अपने कॉन्टैक्ट को फ़ोन नंबर बदलने के लिए नोटिफिकेशन देना चाहते है तो आप इसे Done कर दे |

इसके बाद अपना नया नंबर रजिस्टर करने के लिए कहा जायेगा अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पहले की तरह समान होगी प्रोसेसर पूरा हो जाने के बाद बिना चैट डिलीट हुए नंबर बदल जायेगा

Related News