WhatsApp में ये सेटिंग जल्दी से कर ले चेंज नहीं तो आपका WhatsApp कोई भी कर सकता है हैक
इन दिनों WhatsApp की हैकिंग की खबरे आए दिन सुनने को मिल रहा है, लेकिन आपको बता दे किसी की भी महत्वपूर्ण सूचनाएं चोरी करना साइबर अपराध है ,लेकिन आप अपने मोबाइल के वॉट्सएप में एक खास सेटिंग बदल कर इस तरह की हैकिंग से आसानी से बच सकते हैं।
आप अपने फोन का WhatsApp ओपन करें और इसके बाद सेटिंग्स पर जाकर क्लिक करें। बाद में अकाउंट पर भी क्लिक करें। इस दौरान आपको टू-स्टेप वैरिफिकेशन (Two-step Verification) लिखा हुआ विकल्प स्क्रीन पर नजर आएगा जिस पर क्लिक आप इसे एनेबल (Enable) कर दें।
इसके बाद आपको 6 अंकों का एक पिन (PIN) क्रियेट करना होगा और ईमेल आईडी भी लिखनी होगी। इस पूरी प्रक्रिया को करने के बाद आपका WhatsApp हैक नहीं हो पाएगा।
आप जब कोई नए फोन में WhatsApp इंस्टॉल करेंगे तब भी इस पिन की जरूरत पडेगी और यह पिन उस वैरिफिकेशन कोड व SMS से भी अलग होगा। इस तरह आप अपने WhatsApp को हैक होने से बचा पाएंगे और महत्वपूर्ण सूचनाएं किसी के गलत हाथों में नहीं जा पाएंगी।