OnePlus की तरफ से OnePlus Annniversary Sale का ऐलान किया गया है। इस सेल Amazon India पर उपलब्ध रहेगी। सेल में OnePlus स्मार्टफोन की खरीद पर 5,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इस दौरान OnePlus 8 Pro, OnePlus 8, OnePlus 8T, OnePlus Nord, OnePlus 7T, और OnePlus 7T Pro जैसे फोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है। दरअसल HDFC कार्ड के जरिए ग्राहक 3000 रुपये का इस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इतना ही नहीं, स्पेशल कूपन डिस्काउंट के जरिए वनप्लस 7T Pro पर 5000 रुपये की छूट दी जा रही है।

OnePlus 7T Pro पर ₹5000 की छूट
वनप्लस 7टी प्रो स्मार्टफोन का 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल आमतौर पर 43,999 रुपये में बिकता है। हालांकि फिलहाल अमेजन पर इसे 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके लिए आपको Apply Coupon पर क्लिक करना होगा। फिर पेमेंट के समय फोन की कीमत 5000 रुपये कम हो जाएगी। स्मार्टफोन में 48+8+16MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 16MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा, और 4085mAH की बैटरी मिलती है।

OnePlus 8 सीरीज पर ₹3000 तक का डिस्काउंट
वनप्लस 8 प्रो का 8 जीबी रैम वेरियंट 54,999 रुपये में मिलता है। इस पर 3000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद इसे 51,999 रुपये में खरीद सकते हैं। वहीं, वनप्लस 8 का 6 जीबी मॉडल 2000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि वनप्लस 8 प्रो में 48MP + 8MP + 48MP + 5MP का रियर कैमरा और वनप्लस 8 में 48MP + 16MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

Related News