इंटरनेट डेस्क। लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन हो या फिर कोई दूसरा टेक गैजेट, टेलीकॉम मार्केट में मचा डेटा वॉर हो या फिर हो सोशल मीडिया पर वायरल हुई सनसनी टेक ख़बरें, सबसे पहले हम अपने चैनल पर आपके लिए लेकर आते हैं टेक जगत की हर एक रोचक और लेटेस्ट ख़बरें ! पढने के लिए फॉलो जरूर करें।

अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए हम एक अच्छी खबर लेकर आये हैं। इसी साल मार्च महीने में लॉन्च किया गया चीनी कंपनी का 'वीवो वी 9' स्मार्टफोन सस्ता हो गया हैं। भारत के स्मार्टफोन बाजार में वीवो वी 9 स्मार्टफोन का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट उपलब्ध हैं। जिसे लॉन्च के समय 22,990 रुपये में लाया गया था, लेकिन अब इसकी कीमत घटाकर 20,990 रुपये कर दी गई हैं।

वीवो वी 9 स्मार्टफोन 6.3 इंच के फुल-एचडी+डिस्प्ले के साथ आता हैं। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के अलावा 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया हैं। वही फोन के बैक में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया हैं। इसके अलावा फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद हैं। वीवो वी 9 फोन पर्याप्त कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ भारत के स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं।

3260 एमएएच की बैटरी पॉवर के साथ आने वाले वीवो की 9 स्मार्टफोन को नई कीमत पर खरीदने के इच्छुक ग्राहक अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल और वीवो ई स्टोर से खरीद सकते हैं। 2 हजार रूपये तक सस्ता हुआ ये वीवो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर संचालित हैं। इसके अलावा फोन में आईफोन एक्स जैसा नॉच दिया गया हैं। 150 ग्राम वजन के इस फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए फेस अनलॉक और फेस ब्यूटी मोड जैसे फीचर दिए गए हैं।

Related News