खरीद रहे हैं बजट स्मार्टफोन तो जरूर पढ़ ले ये Tips, नहीं होगा पछतावा
इंटरनेट डेस्क। अगर आप एक बजट स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनकी मदद से आप एक अच्छे फीचर्स वाले बजट स्मार्टफोन को बेहतर चुनाव कर सकेंगे।
टिप 1: एक बजट स्मार्टफोन स्क्रीन रिजॉल्यूशन, प्रोसेसर टाइप और स्पीड, रैम, कैमरा क्वॉलिटी, बिल्ड क्वॉलिटी और बैटरी लाइफ आदि फीचर्स के मामले में हाई-एंड स्मार्टफोन्स से कमतर होता हैं। इसलिए कभी भी बजट स्मार्टफोन की हाई-एंड स्मार्टफोन्स से तुलना न करें।
टिप 2: सस्ती कीमत पर फोन बेचने के लिए अक्सर मैन्युफैक्चरर्स फोन में से कई ऐसे फीचर्स को हटा देते हैं। इसलिए हमेशा पेमेंट करते वक्त स्मार्टफोन को चेक कर लें कि, उसमें सभी फीचर्स आपको उपलब्ध कराये गए हैं या नहीं।
टिप 3: बजट स्मार्टफोन का चुनाव करते वक्त हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स को ठीक से चेक कर लें। खासकर प्रोसेसर, रैम और एक्सपैंडेबल स्टोरेज जरूर चेक करें। ध्यान रखें, आप एक बजट स्मार्टफोन खरीद रहे हैं तो ये एंट्री-लेवल हार्डवेयर पर ही काम करेगा।
टिप 4: ऑपरेटिंग सिस्टम जरूर चेक कर ले। कोई भी यूज़र्स नहीं चाहेगा कि, वह एक ऐसे डिवाइस पर अटक जाएं जो ऑपरेटिंग सिस्टम का पुराना वर्जन काम करता हो। इसके साथ ही उसके अपडेट की आने की कोई संभावना नहीं हो।
टिप 5: थर्ड पार्टी ऐप्स प्री-इन्स्टॉल्ड, आफ्टर सेल्स सपोर्ट (वारंटी पीरियड) आदि की पुष्टि कर लें। कही ऐसा ना हो आप ऐसा बजट स्मार्टफोन खरीद ले जिसका सेंटर नजदीक नहीं हो और उसके स्पेयर पार्ट्स मिलने में आपको समस्या आएं।