iQOO ने लॉन्च किये शानदार ईयरबड्स, 25 घंटे तक चलेगी बैटरी
लंबी बैटरी लाइफ वाले ईयरबड्स चाहिए, तो iQOO के सस्ते और स्टाइलिश ईयरबड्स आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। दरअसल, कंपनी ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन iQOO Neo 7 के साथ नए वायरलेस ईयरबड्स iQOO TWS Air भी लॉन्च किए।
कंपनी का कहना है कि इसमें 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगा और पहली सेल के दौरान इसपर 400 रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। TWS Air को कंपनी का पहला गेमिंग ट्रू वायरलेस हेडसेट कहा जा रहा है।
कंपनी का दावा है कि उसके नए वायरलेस ईयरबड्स एक स्मूद ऑडियो एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। जैसा कि नाम से पता चलता है, TWS एयर काफी लाइटवेट भी हैं। iQOO TWS Air कंपनी का पहले गेमिंग वायरलेस ईयरबड्स हैं। चीन में इसकी कीमत CNY 199 (करीब 2,300 रुपये) है, लेकिन फिलहाल इस पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है। दरअसल, कंपनी पहली सेल के दौरान इसे CNY 169 (लगभग 1900 रुपये) में बेचेगी।