BSNL ने कर दिया बड़ा कमाल, 18 रुपये में पेश किया ऐसा प्लान कि दूसरे Mobile Operators की कर छुट्टी!
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) किसी भी प्राइवेट कंपनी ने पीछे नहीं है और अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर एक अच्छे प्लान्स पेश करती है। 5 फरवरी से BSNL ऐसा सस्ता प्लान ऑफर करने जा रही है जिससे दूसरी कंपनियों को बड़ा झटका लग सकता है।
keralatelecom के मुताबिक अब ग्राहकों को सिर्फ 18 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग, जबर्दस्त फास्ट इंटरनेट और SMS मिलेगा। BSNL ने इस प्लान में पहली बार किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ यूजर्स को देने का फैसला किया है।
18 रुपये में रिचार्ज कराने पर आपको रोज 1GB डेटा मिलेगा। 1GB की लिमिट खत्म होने पर ग्राहकों को 80kbps की स्पीड मिलती रहेगी। इसके अलावा यूजर्स को रोजाना के 100 मुफ्त SMS मिलेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 2 दिनों की है।
BSNL प्रीपेड यूजर्स इस 18 रुपये वाले प्लान को ऑनलाइन खुद रिचार्ज कर के एक्टिव कर सकते हैं। या फिर आप रिलेट शॉप से भी ये प्लान एक्टिवेट करवा सकते हैं।