घर में ही बियर बनाती है ये मशीन, कीमत है बहुत कम
हम जब कभी भी बीमार पड़ते है तो घर में हमसे बड़े बुजुर्ग यही कहते है कि घर का खाना खाओ, हमें बाहर का खाना ज्यादा खाने से मना करते है। ठीक इसी बात को धयान में रखते हुए हम आज आपके लये बहुत ही काम की चीज लेकर आये है। अगर आप कभी-कभी बियर का सावन करते है तो अब आपको बहार जाने की जरुरत नहीं अब आप ने घर पर ही फ्रेश बियर बना सकते है। आज हम आपको एक मशीन के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप घर पर बैठ कर बियर बना सकते हैं।
एक अमेरिकी स्टार्टअप कंपनी The Beer Machine ने एक खास मशीन बनाई है जिससे घर पर ही बियर बनाई जा सकती है। इस मशीन की कीमत 89 लगभग 6040 रु. है।
टेम्प्रेचर गेज -ये पार्ट बियर बनते समय मशीन का टेम्प्रेचर चेक करता है। एक बार में ये मशीन 10 बोतल बियर बना सकती है।
बॉटलिंग किट -बॉटलिंग किट में आप अपनी बनाई हुई बियर स्टोर कर सकते हैं। ये एयरटाइट सिस्टम बियर को सेफ और फ्रेश रखता है।
कार्बोरेशन यूनिट-ये यूनिट बियर मेकिंग मशीन का सबसे अहम यूनिट है। इसमें 8 GM के CO2 बल्ब मौजूद हैं। यहीं बियर मेकिंग प्रोसेस पूरा होता है।