GOOGLE PAY इस्तेमाल करने वाले के लिए बड़ी खबर अब फ्री में नही होंगे पैसे ट्रांसफर...
बता दें कि गूगल पे फिलहाल मोबाइल या फिर pay.google.com से पैसे भेजने एवं मंगाने की सुविधा प्रदान करता है। हालांकि, गूगल की तरफ से नोटिस जारी करके वेब ऐप को बंद करने का ऐलान किया गया है। ऐसे में यूजर्स वर्ष 2021 की शुरुआत से Pay.google ऐप के जरिये पैसों का ट्रांसफर नही कर सकेंगे।
कंपनी के मुताबिक, इसके लिए यूजर्स को गूगल पे का उपयोग करना होगा। इसके साथ ही गूगल ने स्पष्ट किया है कि गूगल पे के सपोर्ट पेज को भी अगले वर्ष जनवरी से बंद कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, जब आप अपने बैंक खाते में पैसे भेजते हैं तो राशि पहुंचने में एक से तीन दिन लगते हैं। वहीं, डेबिट कार्ड से तुरंत ट्रांसफर हो जाता है।
गूगल ने सपोर्ट पेज से ऐलान किया है कि जब आप डेबिट कार्ड से पैसा ट्रांसफर करते हैं तो 1.5 प्रतिशत या फिर 0.31 डॉलर शुल्क लगता है। ऐसे में गूगल की ओर से भी इंस्टैंट मनी ट्रांसफर पर चार्ज वसूल किया जा सकता है।