पेटीएम पर कल से शुरू होगी सबसे बड़ी सेल, बहुत सस्ते में बिकेंगे ये ब्रांडेड स्मार्टफोन
पेटीएम मॉल की फेस्टिव सीजन सेल 20 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं। तीन दिनों तक चलने वाली यह सीजन सेल 22 सितंबर को ख़त्म होगी। सेल के अंदर ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर आकर्षक ऑफर दिए जाएंगे। कंपनी के मुताबिक, इस सेल के दौरान ग्राहक सुजुकी जिक्सर बाइक भी जीत सकते हैं। सेल में कई प्रोडक्ट पर बिग डिस्काउंट और बेहतरीन कैशबैक ऑफर मिलेगा।
पेटीएम मॉल की फेस्टिव सीजन सेल में ग्राहकों के पास 'सैमसंग गैलक्सी नोट 9', 'गूगल पिक्सल 2 एक्सएल', 'सैमसंग गैलेक्सी जे 8', 'मोटो जी 6', 'रेडमी नोट 5 प्रो', 'हॉनर 9 लाइट' और 'हॉनर प्ले' सहित कई स्मार्टफोन को शानदार ऑफर्स के साथ खरीदने का मौका होगा। सेल में मिलने वाले स्मार्टफ़ोन्स पर मैक्सिमम 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट उपलब्ध होगा।
सेल में गैलेक्सी नोट 9 का 128 जीबी वेरिएंट 67,900 रुपये में बेचा जाएगा। इस फोन के साथ 'NOTE9' कोड का इस्तेमाल करके 6 हजार रूपये तक का कैशबैक प्राप्त किया जा सकता हैं। वही हॉनर 9 लाइट का 64 जीबी वेरिएंट 23 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 13,945 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगा। इसके अलावा 'MOB2000' कोड का इस्तेमाल करके इस फोन की खरीद पर 2 हजार रूपये तक का कैशबैक लिया जा सकता हैं।
बात करें मोटो जी6 स्मार्टफोन की तो इस पर 12 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा हैं, जिसके बाद यह 15,814 रुपये में मिल रहा है। यदि 'MOB1500' कोड का इस्तेमाल किया जाए तो अतिरिक्त 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। ध्यान दे, सेल वाले दिन ऊपर बताए गए स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स में बदलाव संभव हैं। सेल में कैमरा, हेडफोन और अन्य एक्सेसरीज पर 70 प्रतिशत की छूट दी जायेगी।
पाठकों यदि आप टेक जगत से जुडी हर छोटी-बड़ी ख़बरों को तुरंत प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे टेक चैनल को अवश्य फॉलो करें। हमारे चैनल पर आने वाली रोचक स्टोरीज पर अपने विचार कमेंट बॉक्स के जरिये जरूर देवें। इसके साथ ही इन स्टोरीज को अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें।