बकरीद पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये खास शुभकामनायें
चाँद से रोशन हो रमजान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है दुआ हमारी
ये दुआ मांगते है हम ईद के दिन
बाकी ना रहे आपके कोई गम ईद के दिन
आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चाँद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
जिन्दगी का हर पल खुशियों से कम न हो;
आप का हर दिन ईद के दिन से कम न हो;
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो;
जिसमें कोई दुख और कोई गम न हो.
तमन्ना आपकी हर पूरी हो जाए
हो मुक्क्दर इतना रोशन कि
आमीन कहने से पहले आपकी हर दुआ
पूरी हो जाए