भारतीय स्मार्टफोन बाजार में 12,000 रुपये से कम कीमत वाला सेगमेंट यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है। जहां पिछले महीने Poco M3 स्मार्टफोन लॉन्च किया गया था। वहीं, इसके बाद Redmi Note 10 को भारतीय मार्केट में उतारा गया। ये दोनों ही स्मार्टफोन्स 12,000 रुपये से कम कीमत में आते हैं।

हाल ही में दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने इसी सेगमेंट में अपना एक स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसका नाम Samsung Galaxy M12 है। यह तीनों फोन्स भारतीय मार्केट में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। कीमत और फीचर्स की तुलना में ये तीनों ही स्मार्टफोन्स एक-दूसरे के कड़ी प्रतिद्वंदी हैं।

Poco M3 का बेस वेरिएंट 10,999 रुपये का है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। Redmi Note 10 की बात करें तो इसके 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, Samsung Galaxy M12 की बात करें तो इसकी कीमत 10,999 रुपये है।


Related News