खूबसूरती ऐसी कि खरीदने को दिल मचल जाए, लॉन्च हुआ nubia Z30 Pro तो कीमत भी जान लीजिए
प्रीमियम स्मार्टफोन बनाने वाले ब्रैंड Nubia ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन nubia Z30 Pro को लॉन्च कर दिया है, nubia Z30 Pro को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। नुबिया जेड30 प्रो के 8GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट को 4,999 युआन यानी करीब 56,745 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,399 युआन यानी 61,280 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप मॉडल में 12 GB RAM + 512 GB स्टोरेज वेरिएंट को 5,999 युआन यानी 68,154 रुपये में लॉन्च किया गया है।
nubia Z30 Pro की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.67 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले लगा है। इस फोन का स्क्रीन रिजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल है। नुबिया के इस फोन का डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ सेंटर में सेल्फी के लिए पंच होल डिस्प्ले दिया गया है। वास्ट ब्लैक, इंटरस्टेलर सिल्वर और ब्लैक गोल्ड लीजंड कलर ऑप्शन में लॉन्च इस फोन में एंड्रॉइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। वहीं इस फोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
16 जीबी रैम और 512 जीबी हार्ड डिस्क वाले इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल है। वहीं इसमें सेकेंडरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस है। इसमें 64 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा भी है और फिर 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा है। इस फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। नुबिया जेड30 प्रो में 4,200mAh की बैटरी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है।