सबको पीछे छोड़ने जल्द लॉन्च होगा खूबसूरत Vivo Apex 2019, जानिए फीचर्स
Vivo अपना एक नया शानदार स्मार्टफोन फरवरी 2019 में भारत में लॉन्च कर सकती है जो दमदार फीचर्स से लैस होगा और दिखने में भी ये बेहद खूबसूरत है। इस स्मार्टफोन का नाम Vivo Apex 2019 है। यह फोन आकर्षक लुक के साथ आता है जो देखते ही आपको पसंद आ जाएगा। फोन पॉप-अप कैमरा के साथ आएगा। तो आइये जानते हैं फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Vivo 6.3 इंच की Full HD डिस्प्ले के साथ आएगा और इसका रेजोल्यूशन 1080`2340 पिक्सेल का है। यह ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 855 (2.84 गीगाहर्ट्ज़, सिंगल कोर + 2.42 गीगाहर्ट्ज़, ट्राई कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज़, क्वाड कोर) प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। यहएंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम 8.0 पर रन करेगा स्मार्टफोन में 12 GB रैम तथा 256 GB का इंटरनल स्टोरेज होगा। जिसको MSD कार्ड की सहायता से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 12MP तथा 13MP का ड्यूल रियर कैमरा है। वहीं, स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा नहीं है। फोन में पावर के लिए 4100mAh की लॉन्ग लास्टिक बैटरी दी गई है।