जबरदस्त ट्रिक! फोन की स्पीड बढ़ानी है तो तुरंत डिलीट कर दें फोन से ये फोल्डर
आजकल हैवी आप्लिकेशन की वजह से स्मार्टफोन का स्लो होना आम बात है, और ज़्यादातर ऐसा होने की वजह मेमोरी का फुल होना होता है. फोन इस्तेमाल करते हुए हम इतनी सारी चीज़े सेव कर लेते हैं कि हमें पता ही नहीं चलता कि फोन कब फालतू फाइल्स से कब फुल हो गया, मेमोरी फुल होने से फ़ोन की इससे स्पीड भी स्लो होने लगती है, स्पीड स्लो होने पर कोई भी फाइल या ऐप खुलने में ज़्यादा वक्त लगता है।
शानदार ऑफर्स के साथ Redmi Note 9 Pro Max की सेल इस दिन होगी शुरू, जल्दी ख़रीदे मौका है सुनहरा
खासतौर पर जब हमें फोन पर बहुत ज़रूरी काम करना होता है तो फोन की स्लो स्पीड और भी परेशान करती ह,. इतना ही नहीं स्पीड स्लो होने पर फोन बार-बार हैंग होने लगता है, जिसकी वजह से फोन पर कोई काम करने से बहद परेशानी होती है।
इसलिए आज हम आपके लिए इस समस्या का हल लाये है ,आपको प्ले स्टोर से ‘Empty Folder Cleaner’ ऐप को डाउनलोड करना होगा,आपको सिर्फ एक 'Delete Empty Folder' पर टैप करना होगा.
भारतीय मार्केट में तूफ़ान की तरह बिक रहा है ओप्पो फाइंड X2 सीरीज़, जाने कीमत
>>अब इस ऐप को ओपेन करते ही आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस खुल जाएगा, जैसा ऊपर दी गई फोटो में है. यहां आपको डिलीट 'empty folder' पर टैप करना होगा.
>>इस पर टैप करते ही आपके फोन में जितनी भी फालतू फाइल है वो शो होकर डिलीट होने लगेंगी, जैसा कि फोटो में देखा जा सकता है।
ऐसी फालतू फाइल्स दिखने लगेंगी, फिर आप कर दे।