ATM खो जानें पर घर बैठे ऐसे करें अपना कार्ड ब्लॉक
आमतौर पर हम अपना ATM कार्ड अपने पास ही रखते है। जब हमे बहार जाना हो या कहीं और हम अपना ATM कार्ड हमेशा अपने साथ ही रखते है। ये जरुरी भी है। हमे पैसे की जरुरत तो कहीं भी कैसे भो पड़ सकती है। इसलिए अधिकतर लोग अपना ATM कार्ड अपने पास ही रखते है। ऐसे में ATM कार्ड को हम अपने पर्स या किसी ऐसी जगह छिपा कर रखते है। जहां सिर्फ हम ही पहुंच पाए। लेकिन फिर भी कई बार ATM कार्ड किसी दिन या कैसे भी खो सकता है। ऐसे में आप क्या करेंगे कैसे ATM कार्ड को बंद या ब्लॉक कराएंगे। आज हम आपको इसी से जुडी जानकारी दे रहे है अगर आपका ATM कार्ड खिन किसी कारण वश खो जाता है तो आप उसे जल्द से जल्द कैसे बिना बैंक जाए , ब्लॉक या बंद करा सकते है।
ऐसे खुद करें ATM को ब्लॉक -
आमतौर पर ATM कार्ड खो जाने पर बैंक जाकर ब्लॉक कराने की सलाह दी जाती है , लेकिन आप बिना बैंक गए भी अपना एटीएम कार्ड ब्लॉक कर सकते है।
- घर पर अपने फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से आप अपना इंटरनेट बैंकिंग ऑन करें। अब अपनी इंटरनेट बैंकिंग की आईडी और पासवर्ड से फोन में लॉगिन करें।
- अब ATM service पर जाकर block ATM Card का ऑप्शन सलेक्ट करें।
- यहां आपका एटीएम कार्ड पूरा ऑपन हो जाएगा , इसमें एटीएम डेबिट कार्ड सेलेक्ट करें।
- ATM कार्ड से जुड़े सवालों के जवाब आपको यहां देने होंगे। सवालों के जवाब के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी इन नंबर पर आएगा। इसे वहां उस पेज पर कोड फील करें।
- इसके बाद OTP डालने पर आपका ATM कार्ड अपने आप ब्लॉक हो जाएगा।
अगर ये तरीका आपको समझ नहीं आ रहा है तो आप अपने बैंक को ऑफिशियल ई - मेल भेजकर अपना कार्ड ब्लॉक करवा सकते है।