इंटरनेट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए हमें भारतीय बाजार में विभिन्न प्रकार के वाई फाई राउटर्स मौजूद हैं। आज के इस लेख में हम आपको चार अलग अलग तरह के वाई फाई रॉयटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं।

ASus RT-AC5300

यह वायरलेस राउटर जिसका बैंडविथ और सिगनल शानदार हैं। यह राऊटर 8 एंटीना के साथ आता हैं। जिसकी वजह से एक साथ कई डिवाइस को जोड़ पाना आसान हो जाता हैं। यह राऊटर 5 गीगाहर्ट्ज़ बैंड पर 4334 एमबीपीएस और 2.4 गीगाहर्ट्ज़ बैंड पर 1000 एमबीपीएस स्पीड देगा। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 29,500 रूपये हैं।

NETGEAR R8000 Nighthawk X6

इस राऊटर में 6 एंटीना दिए गए हैं। स्लो डिवाइस को पहचानने की क्षमता रखने वाले इस राऊटर में यूएसबी स्टोरेज डेटा शेयर करने के लिए 'रेडी शेयर' दिया गया हैं। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 14,799 रूपये हैं।

NETGEAR R8500 Nighthawk X8

इस राऊटर में 4 एक्सटर्नल और 4 इंटर्नल एंटीना 6 गीगाबिट इथर्नेट पोर्ट दिए गए हैं। राऊटर की भारतीय बाजार में कीमत 28,893 रूपये हैं। इसके अलावा इस राऊटर में 2 वायरलेस क्नेक्शन का बैंडविथ एक ही राउटर में जोड़ पाना संभव हैं।

Related News