आसुस ने मंगलवार को भारत में एक साथ दो स्मार्टफोन पर से पर्दा उठाया है। इनमे Asus Zenfone Max M2 शामिल है। डिवाइस 2 वैरिएंट में लांच हुआ है। इनमे 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट शामिल हैं। डिवाइस स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के साथ आता है। यूजर्स को एंड्रॉइड 8.1 ओरियो का भी फायदा मिलेगा। डिवाइस नॉच डिजाइन के साथ आता है। फोन में रियर ड्यूल कैमरा भी है। डिवाइस हॉनर 8C, नोकिया 5.1 प्लस, शाओमी रेडमी 6 प्रो और रियलमी 2 आदि को टक्कर देगा।

आसुस ज़ेनफोन मैक्स M2 6.26 इंच की एचडी+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। डिस्प्ले में 2.5D कर्व्ड ग्सला भी है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। फोन एंड्रॉइड 8.1 ओरियो पर रन करता है लेकिन जनवरी तक इसे एंड्रॉइड 9 पाई की अपडेट मिल जाएगी।

डिवाइस रियर ड्यूल कैमरा के साथ आता है जिसमे 13 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सेल का सेकंडरी कैमरा शामिल है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्से है। इसमें फिंगर प्रिंट अनलॉक और फेस अनलॉक भी है।

डिवाइस की बैटरी 4000 एमएएच है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ड्यूल 4जी, VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, GLONASS और माइक्रो युएसबी पॉर्ट मिलता है।

कीमत

यह फ्लिपकार्ट पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा। इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है जबकि 4 जीबी रैम वेरिएंट को आप 11,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Related News