इंटरनेट डेस्क: आजकल ओवरहीटिंग की शिकायतें स्मार्टफोन यूजर्स की तरफ ज्याद देखने को मिल रही है कई यूजर्स का मानना है स्मार्ट फोन में ये समस्या ज्याद आती है ऐसे में आपका फोन चार्जिंग में लगा हो तब ज्यादा ऐसा देखने को मिलता है इसके अलावा आप जब भी गेम खेल रहे हों या फिर वीडियो स्ट्रीम कर रहे हो तब भी ऐसी प्रॉब्लम सामने आने लगती हैवैसे इस दौरान ओवरहीटिंग का एक बड़ी वजह हार्डवेयर भी होता है, पर इस के बावजूद भी हमें अपने रोजमर्रा के कामों में कुछ सावधानियां बरतने की जरुरत होती है, तो चलिए आज हम आपकों स्मार्टफोन ओवरहीटिंग की समस्या को लेकर कुछ टिप्स बताने वाले है जिससे आप इस परेशानी से निजात पा सके


आपकों जानकारी के लिए बतादें की अगर स्मार्ट फोन को लंबे समय तक धूप में रखने पर ओवरहीटिंग समस्या हो सकती है ऐसे में आपके फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का होना चाहिए जी हां शोर्ध की माने तो फोन की टचस्क्रीन पर लंबे समय तक धूप में रहने से खराब असर पडता है ऐसे में हम आपकों सावधानी रखने के लिए यह सलाह देते हैं कि आप फोन को बैग में ही रखें जब जरूरत हो उस समय निकाले


इसके अलावा आपकों बतादें की फोन को सोफ ा या बेड पर रखते है तब भी हीट और बढ़ जाता है ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन को चार्जिंग के लिए अधिक समय तक नही रखें यहीं नहीं ओवर चार्जिग करने से बचे जितना हो सके स्मार्टफोन को चार्जिंग करते समय सख्त सतह पर रखे आपके फोन के बैक कवर लगा है तो उसे आपको तुरंत हटा देना चाहिए जिससे फोन का तापमान बढ़े क्योंकि कवर को हटा देने से तापमान कम हो जायेगा एवं स्मार्टफोन ठंडा रहता है

Related News