PUBG और FIFA जैसी ऐप्स से भी उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान,डेंजरस स्मार्टफोन ऐप्स से हो जाएं सावधान!
जैसा की हम सभी जानते है स्मार्टफोन का इस्तेमाल हम केवल कॉल्स वगैरह के लिए ही नहीं करते बल्कि गेम्स खेलने के लिए भी करते हैं. बच्चों से लेकर एडल्ट्स तक गेम्स काफी पसंद करते
मिली रिपोर्ट में इस बात को लेकर खुलासा किया गया है की 28 ऐसी गेमिंग ऐप्स हैं जो काफी पॉपुलर होने के साथ साथ काफी खतरनाक साबित हो सकती हैं,इन गेमिंग ऐप्स में PUBG और FIFA से लेकर Roblox और Minecraft जैसे ऐप्स का नाम भी दर्ज है,दरअसल ये ऐप्स एक बहुत ही खतरनाक मैलवेयर, RedLiner से प्रभावित हैं जिस वजह से कई लाख लोगो को भरी नुकसान का सामना करना पड़ा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सिक्योरिटी परपज से काफी खतरनाक वायरस है जिसकी जानकारी साल 2020 में लगी थी. यह वायरस ब्राउजर्स एफटीपी क्लाइंट्स और डेस्कटॉप मैनेजर्स से पासवर्ड्स चुरा सकता है, इसके साथ , ये वायरस थर्ड पार्टी प्रोग्राम्स को डाउनलोड करके चला सकता है और डिफ़ॉल्ट ब्राउजर में लिनक्स भी ओपन कर सकता है और यह वायरस आपके कीबोर्ड पर टाइप किए जाने वाले किसी भी डेटा को हैक कर सकता है।
सभी जानते है की आज की डिजिटल दुनिया में स्मार्टफोन के बिना कोई काम नहीं हो सकता है,अपने जरूरी पासवर्ड से लेकर जरूरी इंफॉर्मेशन तक हमारे स्मार्टफोन में ही सेव रहती है,इसीलिए आपको ऐप्स को डाउनलोड नहीं करना चाहिए और ये ऐप्स आपको किस तरह नुकसान पहुंचा सकते हैं।