भारत में दस्तक दे चुका हैं एक और बेहतरीन स्मार्टफोन, आपके बजट में हैं इसकी कीमत
इंटरनेट डेस्क। फादर्स डे के मौके पर भारत में एक नए स्मार्टफोन ने दस्तक दी हैं। शाओमी के रेडमी नोट 5 को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में नया Comio C1 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया गया हैं।
इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग रंग वेरियंट में लाया गया हैं, जिसमें ग्रे, ब्लैक और गोल्ड शामिल हैं। कंपनी दावे के साथ इस फोन पर 1 साल 100 दिन की वांरटी, वन-टाइम स्क्रीन ब्रेक वारंटी, 30 दिन का रिप्लेसमेंट व एक अपग्रेड ऑफर दे रही हैं।
बता दे इस नए स्मार्टफोन पर दिए जा रहे अपग्रेड ऑफर में 40 फीसदी डिस्काउंट के साथ 12 महीने से कम पुराना हैंडसेट बदला जा सकता हैं। कोमियो के इस स्मार्टफोन की कीमत 5,599 रुपये रखी गई हैं। अगर आप स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं तो ये रिटेल स्टोर समेत अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल, शॉपक्लूज़ और स्नैपडील पर खरीद सकते हैं। इस फोन की खरीद पर कई लॉन्च ऑफर दिए जा रहे हैं।
लॉन्च ऑफर: जियो ग्राहकों को इस फोन की खरीद पर 2,200 रुपये का कैशबैक 44 वाउचर के रूप में दिया जाएगा। बता दे प्रति वाउचर की कीमत 50 रुपये हैं। इस लॉन्च ऑफर का फायदा उठाने के लिए जियो ग्राहकों को बाद में 198 रुपये या 299 रुपये वाले पैक रिचार्ज करवाना होगा।
Comio C1 Pro स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम स्मार्टफोन। एंड्रॉयड 8.1 ओरियो। स्प्लिट स्क्रीन और पॉप टच वाला 5 इंच का एचडी डिस्प्ले। क्वाड-कोर मीडियाटेक 6739 प्रोसेसर। 1.5 जीबी रैम। ऑटोफोकस मोड से लैस 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा।
5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा। रियर कैमरा पैनोरमा मोड और जेस्चर सेटअप इन कैमरा मोड। 16 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज। 128 जीबी तक स्टोरेज बढ़ाना संभव। 2500 एमएएच की बैटरी।