इन दिनों मेसेजिंग ऍप WhatsApp काफी चर्चा में है और इसका कारण है WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी है। बहुत से यूजर्स को WhatsApp की प्राइवेसी पालिसी से समस्या है। लेकिन अगर आप अपना डेटा WhatsApp के सर्वर से हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तो हम आपको इस बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

ऐप Uninstall करना समाधान नहीं
सिर्फ ऐप को सीधे Uninstall करने से आपका अकाउंट बंद नहीं होता। डेटा को डिलीट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना जरुरी है।

ये है WhatsApp को डिलीट करने का तरीका

1. पहले अपने iOS या Android फोन में WhatsApp ओपन करें।
2. अपने एंड्रॉयड फोन में ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें।
3. सबसे पहले अपने Account ऑप्शन पर क्लिक करें।
4. यहां आपको Delete My Account पर टैप करें।
5. न्यू पेज पर मोबाइल नंबर डालें और एक बार फिर Delete My Account को क्लिक करें।
6. आपको डिलीट बटन दबाने से पहले कारण बताना होगा।
7. अब एक बार फिर Delete My Account को टैप करें।

5 जनवरी को ही WhatsApp ने अपने नए प्राइवेसी पॉलिसी को लागू किया है। जिसके अंतर्गत WhatsApp यूजर्स का डेटा सीधे ले लेगा। WhatsApp फोन नबंर, चैटिंग, फोटो और वीडियो और लेनदेन की सभी जाकारियों को WhatsApp एक्सेस कर सकता है। इसके अलावा WhatsApp इस डेटा को Facebook और Instagram से भी शेयर करेगा। इसलिए बहुत से यूजर्स के पास इस ऍप को छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।

Related News