इंटरनेट डेस्क। आज के समय में लगभग हर व्यक्ति के पास एंड्रॉयड फोन जरूर ही होगा। अगर आप भी इसी प्रकार के फोन का उपयोग करते हैं ये आपके काम की खबर है। खबर ये है कि आपके फोन में मैलवेयर हो सकता है। इसके कारण आपका खाता खाली हो सकता है। सिक्योरिटी एजेंसी की ओर से छह ऐसे एंड्रॉयड एप्स की पहचान की गई है जो कि दो साल गूगल प्ले-स्टोर पर मौजूद हैं और इन एप्स मे मैलवेयर है।

साइबर सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ESET की ओर से अपनी रिपोर्ट में इस प्रकार की जानकारी दी गई है। एजेंसी ने रिपोर्ट के माध्यम से बताया कि कुल 12 एप्स में एक मैलवेयर है जिसका नाम VajraSpy है। छह एप्स को डिलीट किए जाने के बावजूद भी ये गूगल प्ले-स्टोर में मौजूद हैं। ये किसी भी एंड्रॉयड फोन की जासूसी कर सकते हैं।

मैलवेयर के साथ गूगल प्ले-स्टोर पर Privee Talk, Let’s Chat, Quick Chat, Chit Chat, Rafaqat,MeetMeएप्स मौजूद हैं। अगर आपके स्मार्टफोन में इस प्रकार के एप हैं तो उन्हें तुरंत ही डिलीट कर दें।

PC: youtube

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News