इंटरनेट डेस्क। मेटा का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Threads अब लोकप्रिय होता जा रहा है। अब मेटा की ओर से इसके लिए एक नया फीचर पेश किया है। Threads के नए अपडेट के बाद यूजर्स को किसी पोस्ट को बुकमार्क बनाकर सेव करने का विकल्प मिलेगा। थ्रेड के इस फीचर की लम्बे समय से टेस्टिंग बीटा वर्जन पर की जा रही थी।

अब मेटा की ओर से इस शानदार फीचर को जारी कर दिया गया है। थे्रेड के इस नए फीचर का यूजर्स थ्रेड के एप पर उपयोग कर सकते हैं। इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने थ्रेड के नए फीचर के जानकारी दी है। थ्रेड का ये नया फीचर काफी हद तक एक्स के बुकमार्क जैसे ही काम करेगा।

इस प्रकार का फीचर लगभग सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहले से ही मौजूद है। बुकमार्क फीचर के माध्यम से आप उन सभी पोस्ट को सेव कर सकते हैं जो आपको अच्छे लगते हैं या पसंद आते हैं।

PC: wikipedia

नोट: नवीनतम क्रिकेट समाचारों के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें।

Related News