जियो को टक्कर देने के लिए इस कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान में किया बड़ा बदलाव
टेक डेस्क। रिलायंस जियो के टेलीकॉम सेक्टर में आने के बाद से ही अन्य टेलीकॉम कंपनियों की हालत काफी ख़राब हैं। जियो के सस्ते डेटा प्लान्स के आगे एयरटेल, आईडिया और वोडाफोन जैसी कंपनियां भी सस्ते डेटा पैक्स पेश करने के लिए मजबूर हो गई हैं। हाल ही में एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक प्लान में बहुत बड़ा बदलाव किया हैं। जिसके बाद एयरटेल के ग्राहक काफी खुश हैं।
जियो को टक्कर देने के इरादे से एयरटेल ने अपने 199 रूपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया हैं। कंपनी अब इस प्लान के अंदर ग्राहकों को कुछ जीबी डाटा अधिक प्रदान कर रही हैं। इससे पहले इस प्लान में ग्राहकों को सिर्फ 1.4 जीबी डाटा इस्तेमाल के लिए दिया जाता था। देखा जाए तो कंपनी अपने इस प्लान में बदलाव के बाद ग्राहकों को 1.5 जीबी डाटा दे रही हैं। हालांकि जियो का 198 वाला प्लान फिर भी एयरटेल के मुकाबले किफायती हैं।
बता दे जियो के 198 रूपये वाले प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा इस्तेमाल के लिए दिया जाता हैं। इस प्लान की वैधता 28 दिन की हैं। इस प्लान में डेटा लाभ के अलावा 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जाते हैं।