टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों आज एप्पल मोबाइल कंपनी पूरी दुनिया का जाना पहचाना ब्रांड बन चुका है। दोस्तों एप्पल का आईफोन बहुत ही शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में उतारे जाते हैं, जिनकी कीमत बहुत ज्यादा होती है लेकिन फिर भी लोग एप्पल का आईफोन खरीदने में आगे रहते हैं। दोस्तों हम आपको बता दें कि अभी तक एप्पल ने आईफोन के 11 सीरीज मार्केट में उतारी है, लेकिन दोस्तों एप्पल ने आईफोन 9 कभी भी मार्केट में नहीं उतारा हालांकि इसके पीछे की खास बजे लोगों को शायद ही पता होगी। दोस्तों जानकारी के लिए बता दें कि आई फ़ोन 8 के बाद सीधा ही एप्पल कंपनी ने आईफोन 10 मार्केट में उतारा था, जिसके पीछे कंपनी की एक खास वजह थी। दोस्तों जिस साल आईफोन 9 आने वाला था उस साल आईफोन की दसवीं एनिवर्सरी थी, यानी कि उस साल से 10 साल पहले पहला आईफोन लांच हुआ था। एप्पल अपनी 10 वीं एनिवर्सरी पर अपने फोन का नाम अपनी एनिवर्सरी से लिंक करना चाहते थे, इसलिए एप्पल कंपनी ने आईफोन 9 की जगह अपनी दसवीं एनिवर्सरी पर आईफोन 10 मार्केट में उतारा था।

Related News