आखिर क्यों 4 अंकों का होता है एटीएम पिन, जानकर रह जाएंगे हैरान
टेक्नोलॉजी डेस्क। दोस्तों आमतौर पर जब भी हमें कभी पैसों की जरूरत पड़ती है तो हम बैंक की तरफ रुख करते हैं, लेकिन अगर बैंक बंद हो तो हमारा हाथ तुरंत हमारे पर्स में रखें एटीएम पर जाता है। दोस्तों एटीएम से पैसा निकालते समय हमें 4 अंकों का पिन डालना पड़ता है, जिसके बाद ही मशीन से पैसे निकलते हैं। दोस्तों कभी क्या आपने यह सोचा है कि एटीएम पिन 4 अंकों का ही क्यों होता है, आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताने जा रहे हैं। दोस्तों जानकारी के लिए हम आपको बता दे की एटीएम का निर्माण जॉन शेफर्ड बैरन नाम के व्यक्ति ने किया था। बता दे की एटीएम के पिन को जॉन शेफर्ड बैरन पहले छः अंकों का रखने वाले थे, परन्तु उनकी पत्नी ने कहा कि छः अंकों का पिन नंबर याद रखना थोड़ा मुश्किल है, इसे चार नंबर का रखना चाहिये। दोस्तों अपनी पत्नी की यह बात सुनकर जॉन शेफर्ड बैरन ने एटीएम के पिन को 6 अंको की बजाए चार नंबर का रखा। आज भी एटीएम का पिन नंबर चार अंको का ही है।