Vivo की फ्लैगशिप Vivo X60 Smartphone सीरीज में Vivo X60 का कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट जल्द लॉन्च होने वाला है। फिलहाल भारत में Vivo X60 का फ्लैट स्क्रीन वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध है। फिलहाल Vivo X60 Pro को कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है और यह देखने में काफी शानदार है। आप अगर कुछ दिन और रुक जाएंगे तो बजट फ्लैगशिप वीवो एक्स60 में भी कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलेगा।

Digital Chat Station की लीक के मुताबिक, जल्द ही वीवो एक्स60 का कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट लॉन्च होगा। इस खास वेरिएंट में पहले वाले वेरिएंट की अपेक्षा छोटी बैटरी देखने को मिलेगी, जो कि 4200mAh की होगी। कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि वीवो एक्स60 के फ्लैट स्क्रीन वेरिएंट की कीमत में ही वीवो एक्स60 का कर्व्ड स्क्रीन वेरिएंट भी लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल भारत में Vivo X60 की कीमत करीब 38 हजार रुपये है। वहीं Vivo X60 Pro की कीमत करीब 50 हजार रुपये है।


वीवो के फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo X60 की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.56 इंच का HDR10+ सपोर्ट वाला AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080x2376 पिक्सल है। Android 11 के Funtouch 11.1 OS वाले इस फोन में Qualcomm Snapdragon 870 5G प्रोसेसर लगा है। वीवो के इस फोन को 8GB और 12GB RAM ऑप्शन के साथ ही 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है।

Related News