Walkie talkie building: लंदन की इस अनोखी इमारत के सामने पिघलने लगती है खड़ी कार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
लाइफस्टाइल देश। दोस्तों पूरी दुनिया में कई अनोखी इमारतों का निर्माण किया गया है, जिनमें से कुछ इमारतें अपने अनोखे आर्किटेक्चर के लिए जानी जाती है। दोस्तों आज हम आपको लंदन में बनी एक ऐसे ही अनोखी इमारत के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके सामने खड़ी कर खुद ब खुद पिघलने लगती है। जी हां दोस्तों यह बात सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्य जरूर होगा, लेकिन यह बिल्कुल सच है। दोस्तों आज हम आपको लंदन में बनी वॉकी टॉकी बिल्डिंग के बारे में बताने जा रहे हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह बिल्डिंग पूरी तरह कांच से बनी हुई है, जिस कारण इसके सामने खड़ी कार पर मिरर का रिफ्लेक्शन पड़ता है और कार पिघलने लगती है। दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अनोखी इमारत को यूके की सबसे बदसूरत बिल्डिंग का खिताब दिया गया है।