चुटकी में ऐसे पा सकते हैं सालों पहले डिलीट हुई फोटोज़,जानिए क्या है तरीका
मोबाइल में कैमरा एक ऐसा फीचर है जिसका हम पूरी तरह से इस्तेमाल करते हैं। और फ़ोन में बचपन की, जवानी की, कॉलेज की, पुराने ऑफिस की, या किसी ट्रिप की तस्वीरों को संजोकर रखते हैं। लेकिन बहुत बार ऐसा होता है कि किसी गलती की वजह से मोबाइल से सारी फोटोज़ डिलीट हो जाती हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है।
जिस मोबाइल से तस्वीरें डिलीट हुई हैं उसमें एक एप्लीकेशन डाउनलोगड करें। प्ले स्टोर पर आपको बड़ी आसानी से ये ऐप मिल जाएगी। इस ऐप का नाम है डिस्कदिग्गर। इसे डाउनलोड करने के बाद आपको फोटो स्कैन करने का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करेंगें तो थोड़ी देर में ही आपके मोबाइल में ये ऐप सभी फोटोज़ को ढूंढकर आपके सामने लेकर आ जाएगा। इसमें से जो भी फोटो आपको वापिस चाहिए हो उसे डाउनलोड कर लें।
इस तरह एक ऐप को डाउनलोड करके आप मिनटों में अपनी पुरानी तस्वीरों को डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि इस तरह आपको अपनी सालों पहले डिलीट हुई तस्वीरें भी मिल जाएंगीं।