बिना इंटरनेट कनेक्शन ऐसे करें ऑफलाइन Google Maps इस्तेमाल
बात जब कहीं जाने की होती है तो रास्ता बताने के लिए सबसे भरोसेमंद है गूगल मैप्स। आजकल अगर आपको रास्ता पता नहीं भी है तो आप बेफिक्र गूगल मैप्स के भरोसे निकल जाते है। लेकिन आपको बता दे गूगल मैप्स आपके फोन में तभी सही से काम करेगा जब आपका इंटरनेट कनेक्शन सही होगा। इंटरनेट कनेक्शन की समस्या होने से रास्ते में ऐप काम करना बंद कर देता है। लेकिन अब गूगल मैप्स के पास इस समस्या का हल है।
गूगल मैप्स का ऑफलाइन फीचर आपके काम आएगा। इस फीचर के जरिए आप किसी जगह का मैप डाउनलोड कर सकते हैं और इसके बाद इंटरनेट कनेक्शन न होने पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। तो कहलिये जानते है ऐंड्रॉयड व आईओएस यूज़र्स के लिएगूगल मैप्स ऑफलाइन कैसे डाउनलोड किया जा सकता है।
स्टेप 1: अपने ऐंड्रॉयड फोन या टैबलेट पर, गूगल मैप्स ऐप खोलें।
स्टेप 2: सुनिश्चित करें कि आप इंटरनेट से कनेक्टेड हैं और गूगल मैप्स में साइनइन करें।
स्टेप 3: किसी जगह, जैसे कि जयपुर सर्च करें।
स्टेप 4: सबसे नीचे, उस जगह के नाम या अड्रेस पर टैप करें और अब फाइल डाउनलोड कर लें। अगर आपने किसी रेस्तरां जैसी जगह सर्च की है तो, More पर टैप करें और फिर ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें।
मैप को डाउनलोड करने के बाद, गूगल मैप्स को सामान्य तरीके से इस्तेमाल करें। अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन धीमा या बंद हो गया गया है, तो गूगल मैप्स आपको रास्ता बताने के लिए ऑफलाइन मैप्स का इस्तेमाल करेगा।