इस स्मार्टफोन के आगे DSLR कैमरे की क्वालिटी भी फीकी पड़ जाएगी, कीमत बहुत कम
कंपनी Realme ने काफी कम समय मे ही भारत मे अपनी मजबूत स्थिति कायम कर ली है। इस कंपनी ने अब तक कई सारे बजट और मिडरेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं और मार्केट में बाकि कंपनी के बीच अपनी खास पहचान बना ली है। इस कंपनी ने हाल ही में Realme 3 Pro लॉन्च किया है। स्मार्टफोन की बात करे तो ये फ़ोन पब्लिक को खूब इम्प्रेस कर रही है। इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। तो चलिए जानते है इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
Realme के इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गयी है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है और साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4 जीबी/ 6 जीबी की रैम तथा 64 जीबी/128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है।
इस स्मार्टफोन के रियर में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और साथ में 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग हेतु इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 25 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 4045 एमएएच की दमदार बैटरी दी गयी है।